राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन - राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस

मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम में देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है. इस दौरान प्रदेशभर के अभ्यर्थियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस पहुंच कर प्रदर्शन किया.

jaipur news, medical officer exam results, Demonstration
मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Aug 11, 2020, 1:16 PM IST

जयपुर. मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम में देरी को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिली है. यही वजह है कि प्रदेशभर के अभ्यर्थी समूह राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस पहुंचे हैं. जहां हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है और सांकेतिक धरना दिया है.

दरअसल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली थी, जिसकी 12 जुलाई 2020 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 2,000 पदों पर नियुक्ति की जानी है, लेकिन परिणाम का अभी तक इंतजार है. आमतौर पर एक पखवाड़े में ही ऑनलाइन एग्जाम के परिणाम आ जाते हैं, लेकिन कोरोना जैसे हालात के बावजूद एक महीने बाद भी अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है.

ऐसे में अभ्यर्थियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस प्रशासन की इस लेटलतीफी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. साथ ही परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है. यदि समय रहते परिणाम जारी हो जाता है, तो कोविड-19 के इस दौर में नए मेडिकल ऑफिसर मिलने से राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस को और मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार...अब तक 810 मौतें

बता दें कि इससे पहले मेडिकल ऑफिसर भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के पेपर आउट होने की भी खबरें सामने आई थीं और बाकायदा एक स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल भी हुआ था, लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस प्रशासन ने महज अफवाह कहकर मामले पल्ला झाड़ लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details