जयपुर.देश और प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप के साथ कई मांगें भी उठ रही हैं. अब भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार से इस महामारी से प्रभावित प्रवासी मजदूरों के खाते में ₹5 हजार डालने के साथ ही 1 मई से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन देने की घोषणा करने की मांग की है.
देवनानी ने इस मांग को लेकर 2 ट्वीट भी किए हैं. अपने ट्वीट में वासुदेव देवनानी ने लिखा कि कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित प्रवासी मजदूरों के लिए राजस्थान सरकार भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर 5 हजार रुपए खाते में डालने की घोषणा करे और राजस्थान में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को राष्ट्रीय भोजन, पानी, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा प्रदान करके उनका कल्याण सुनिश्चित करे.