राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार से मांगः प्रवासी मजदूरों के खाते में 5 हजार रुपए और 18 साल से अधिक आयु के लोगों को निःशुल्क वैक्सीनेशन - 5 thousand rupees in the account of migrant laborers

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप के साथ कई मांगें भी उठ रही हैं. अब भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार से इस महामारी से प्रभावित प्रवासी मजदूरों के खाते में ₹5 हजार डालने के साथ ही 1 मई से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन देने की घोषणा करने की मांग की है.

Rajasthan Politics, राजस्थान की राजनीति
बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी का ट्वीट

By

Published : Apr 21, 2021, 2:22 PM IST

जयपुर.देश और प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप के साथ कई मांगें भी उठ रही हैं. अब भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार से इस महामारी से प्रभावित प्रवासी मजदूरों के खाते में ₹5 हजार डालने के साथ ही 1 मई से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन देने की घोषणा करने की मांग की है.

राजस्थान सरकार से मांग

देवनानी ने इस मांग को लेकर 2 ट्वीट भी किए हैं. अपने ट्वीट में वासुदेव देवनानी ने लिखा कि कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित प्रवासी मजदूरों के लिए राजस्थान सरकार भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर 5 हजार रुपए खाते में डालने की घोषणा करे और राजस्थान में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को राष्ट्रीय भोजन, पानी, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा प्रदान करके उनका कल्याण सुनिश्चित करे.

यह भी पढ़ेंःसुनो सरकारः 'जो जल जीवन देता है, वो मौत का संदेश लेकर आ रहा है'

वहीं, एक अन्य ट्वीट के जरिए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश की गहलोत सरकार से राजस्थान में भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त प्रदेशवासियों का कोरोना टीकाकरण निशुल्क करने की घोषणा करने की मांग की. देवनानी ने लिखा कि सरकार महामारी के समय इस संवेदनशील निर्णय के परिणाम स्वरूप प्रदेश का कोई भी नागरिक इस वैक्सीन रूपी कवच से वंचित नहीं रह पाए ऐसा प्रयास करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details