राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' पर व्याख्यान 26 सितंबर को, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य वक्ता - Jaipur news

'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' विषय पर दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन 26 सितंबर को होगा. इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे. कार्यक्रम वर्चुअली तरीके से शाम को 6:30 बजे आयोजित होगा.

aatmnirbhar bharat ka sankalp lecture,  rajnath singh latest news
'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' पर व्याख्यान में मुख्य वक्ता होंगे राजनाथ सिंह

By

Published : Sep 26, 2020, 12:26 AM IST

जयपुर. एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान के तत्वधान में 'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' विषय पर दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन होगा. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. यह व्याख्यान शनिवार शाम 6.30 बजे वर्चुअली आयोजित होगा.

26 सितंबर को वर्चुअली शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा व्याख्यान

पढ़ें:बड़ी लापरवाही : भरतपुर में अस्पताल के गेट पर डिलीवरी के बाद नीचे गिरा बच्चा, Video Viral

वहीं, कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट देवेश बंसल ने बताया कि 26 सितंबर को ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन होगा. जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य वक्ता होंगे. व्याख्यान में पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखेंगे. इस कार्यक्रम में डॉ. एसएस अग्रवाल धन्यवाद प्रस्ताव करेंगे. श्रोता एकात्म मानव दर्शन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस व्याख्यान को सुन सकेंगे.

गौरतलब है कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में विभिन्न विषयों पर प्रतिवर्ष व्याख्यान होते रहे हैं. जिसमें वर्ष 2014 से प्रारंभ हुई व्याख्यानों की श्रृंखला में अब तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक केसी सुदर्शन, पूर्व लोकसभा सचिव सुभाष कश्यप, इंटरनेशनल इस्लामिक सेंटर चेयरमैन मौलाना वहीददुद्दीन खान, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गुलाब कोठारी, रामबहादुर राय, केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राम माधव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्याख्यान हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details