जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को हुई पार्टी की अहम बैठक में राज्यसभा के उपचुनाव, दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव और आगामी निकाय व पंचायत राज चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
भाजपा देगी राज्यपाल को ज्ञापन बैठक में यह बनी रणनीति...
बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, विधायक सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में यह तय किया गया कि आगामी 13 अगस्त को पार्टी से जुड़े सभी विधायक-सांसद और प्रदेश पदाधिकारी मिलकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
पढ़ें:नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत
वहीं, प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और दलितों पर हो रहे अत्याचार की तरफ राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करेंगे. बैठक में खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. हालांकि, राज्यसभा के उपचुनाव में पार्टी की रणनीति क्या होगी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया. पार्टी के प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार इस रणनीति का एलान उपचुनाव से ठीक पहले किया जाएगा.