हनुमानगढ़.जिले के भादरा के पटवा गांव में सोमवार शाम को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मंगलवार के दिन तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया.
भादरा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम 13 से 15 साल के तीन बच्चे खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने गए थे. इस दौरान तीनों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. बच्चों के कई घंटों तक घर नहीं लौटने पर उनके लापता होने की मुनादी परिजनों ने मंदिर के लाउड स्पीकर से करवाई. इस दौरान परिजन और ग्रामीण बच्चों तलाश करते रहे. अचानक एक किसान ने अपने खेत की डिग्गी किनारे तीनों बच्चों की चप्पलें देखी. तब ग्रामीणों ने डिग्गी में तलाश शुरू की तो तीनों के शव मिल गए.