जयपुर.एक तरफ पूरा प्रदेश होली का त्यौहार मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सिंधी कैंप थाना पुलिस से दुख भरी खबर सामने आई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों (death of policemen in jaipur) की बीते दो दिनों में मौत हो गई है. सिंधी कैंप थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा ने आज एक हादसे में दम तोड़ दिया. वे अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने घर पहुंचे और घर की छत से संतुलन बिगड़ने पर नीचे गिर गए.
कांस्टेबल के परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते मोहन लाल मीणा की मौत हो गई. हाल ही में मोहन लाल मीणा को सराहनीय काम करने के कारण गैलंट्री प्रमोशन देते हुए कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था.