राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

730 किलोमीटर का सफर तय कर गुजरात से जयपुर पहुंची सीआरपीएफ की साइकिल रैली...ये 'खास' संदेश देना है मकसद

स्वच्छता, जल संरक्षण, सामाजिक सद्भावना का संदेश लिए जन-जन में जागरूकता पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ की रैली 15 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर से रवाना होकर 730 किलोमीटर का सफर पूरा करके जयपुर के बीएसएफ कैंपस पहुंची है. रैली का यह आठवां पड़ाव है. इसके बाद मंगलवार सुबह रैली दिल्ली के लिए रवाना होगी. यह रैली 13 दिनों में 982 किलोमीटर सफर पूरा करके 27 जुलाई को दिल्ली के इंडिया गेट पर पहुंच कर संपन्न होगी.

By

Published : Jul 22, 2019, 10:51 PM IST

81वें स्थापना दिवस पर CRPF की साइकिल रैली

जयपुर.स्वच्छता, जल संरक्षण और सामाजिक सद्भावना का संदेश लिए सीआरपीएफ की साइकिल रैली 730 किलोमीटर का सफर तय करके गुजरात से जयपुर पहुंची. जयपुर के बिलोची में 69वीं बीएसएफ बटालियन कैंपस में रैली का भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और सीआरपीएफ के 81वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है.

81वें स्थापना दिवस पर CRPF की साइकिल रैली

सीआरपीएफ के राजस्थान सेक्टर कमांडेंट मनमोहन सिंह ने बताया कि रैली स्वच्छता जल संरक्षण और सामाजिक सद्भावना के प्रति गुजरात से जागरूक करते हुए राजस्थान हरियाणा और दिल्ली के गांव और शहरों से होते हुए संपन्न होगी. रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को इन तीनों मुद्दों के प्रति जागरूक करना है. इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ, स्वस्थ और संसाधनों से युक्त देश निर्माण में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. कमांडेंट ने सीआरपीएफ के गौरवमयी इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि सीआरपीएफ देश की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स है. सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 में नीमच नाम की जगह पर हुई थी और इसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ चुनौतियों का सामना करते हुए देश की सेवा में तत्पर रहती है. सीआरपीएफ के द्वारा निकाली जा रही रैली से जल संरक्षण का मैसेज दिया जा रहा है, ताकि जल का दोहन नहीं हो. लोग इसके महत्व को समझ सकें, ताकि आने वाले समय में हमें जल मिल सके. क्योंकि जल से ही जीवन संभव है और जल होगा तो कल होगा. दूसरा संदेश स्वच्छता का है और तीसरा सामाजिक सद्भावना का. सामाजिक सद्भावना के लिए सीआरपीएफ की अलग ही पहचान है. इसी भावना से रैपिड एक्शन फोर्स बनाई गई है.

वहीं, रैली का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ 100वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार यादव ने बताया कि रैली गुजरात के गांधीनगर से शुरू हुई थी, जिसका दिल्ली इंडिया गेट पर जाकर समापन होगा. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और सीआरपीएफ के 81वें स्थापना दिवस पर रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस साइकिल रैली के माध्यम से देशभर में स्वच्छता, जल संरक्षण और सामाजिक सद्भावना का संदेश पहुंचाया जा रहा है. साइकिल रैली में पांच महिलाएं भी भाग ले रही हैं, जो कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देता है. यात्रा के दौरान कुल 13 पड़ाव होंगे, हर पड़ाव पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

वहीं, सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारियों ने साइकिल रैली प्रतिभागियों का स्वागत किया. स्वागत समारोह में बीएसएफ 69वीं बटालियन के कमांडेंट अहसान शहीदी, सीआरपीएफ के राजस्थान सेक्टर कमांडेंट मनमोहन सिंह, बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी आरके यादव, रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी रामफूल मीणा, डिप्टी कमांडेंट बलबीर सिंह सहित सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details