राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ठगी का नया तरीकाः साइबर ठगों ने व्यक्ति का सिम कार्ड बंद करवा खाते से निकाले 24 लाख

जयपुर में साइबर ठगों ने 24 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. ठगों ने पीड़ित का सिम बंद कर उसके नाम पर दूसरा सिम लिया और ट्रांसजेक्शन करते रहे. इस ठगी के बारे में पीड़ित को भनक तक नहीं हुई. पीड़ित के बैंक जाने पर पीड़ित को उसके साथ हुई साइबर ठगी का पता लगा.

साइबर ठगी, jaipur news
साइबर ठगों ने दिया 24 लाख रुपए की ठगी को अंजाम

By

Published : Mar 17, 2020, 6:28 PM IST

जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और साइबर ठग भी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. राजधानी में साइबर ठगी का एक नया प्रकरण सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों की ओर से पीड़ित व्यक्ति का सिम कार्ड बंद करवा कर पीड़ित व्यक्ति के ही नाम से दूसरा सिम कार्ड जारी करवाया गया और उसके बैंक खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है. पीड़ित व्यक्ति की ओर से बैंक जाने पर उसे उसके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया.

साइबर ठगों ने दिया 24 लाख रुपए की ठगी को अंजाम

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति सुभाष शाह ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है. साइबर ठगों की ओर से सुभाष शाह के सिम कार्ड को बंद करवा कर सुभाष शाह के नाम से एक नया सिम कार्ड जारी करवाया गया.

पढ़ें-Corona के कहर से बचाव के लिए भाजपा प्रदेश और जिला इकाइयों को जारी किया गया पत्र, दिए निर्देश

जिसके बाद नया सिम कार्ड जारी करवाने के बाद साइबर ठगों ने सुभाष शाह के बैंक खाते से अलग-अलग बारी में कुल 24 लाख रुपए निकाल लिए. सुभाष शाह को सिम बंद होने की भनक तक नहीं लगी और साइबर ठग फर्जी तरीके से जारी करवाए गए सिम कार्ड पर आने वाले ओटीपी और बैंक के मैसेज के आधार पर बैंक खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन करते रहे. वहीं, प्रकरण के बारे में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगों के खिलाफ ठोस सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं और जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details