राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Cyber Fraud Case: 65 वर्षीय महिला अध्यापिका से ठगे 9.52 लाख रुपए, बेशकीमती उपहार का लालच देकर बनाया निशाना - Jaipur Latest News

राजस्थान में (Cyber fraud In Rajasthan) साइबर ठगों का जाल हर दिन बढ़ता जा रहा है. नए-नए तरीके अपनाकर वह लोगों को ठग रहे हैं. राजधानी जयपुर में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें ठगों ने 65 वर्षीय प्राइवेट स्कूल अध्यापिका (Cyber ​​fraud from private school teacher In Jaipur) को बेशकीमती उपहार का लालच देकर 9.52 लाख रुपए ठग लिए.

मानसरोवर थाना
मानसरोवर थाना

By

Published : Jan 26, 2022, 3:26 PM IST

जयपुर.प्रदेश में साइबर ठगी के मामले दिन रात बढ़ते जा रहे है.मानसरोवर थाना इलाके में साइबर ठगी का एक मामला देखने को मिला है. ठगों ने 65 वर्षीय महिला अध्यापिका से विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर 9.52 लाख रुपए ठग लिए. वरुण पथ निवासी 65 वर्षीय एली कुट्टी चांडी ने मामले में शिकायत दर्ज करवाई है.

बेशकीमती उपहार का लालच देकर बनाया निशानाःपीड़िता ने शिकायत में बताया कि मानसरोवर थाना इलाके में रहने वाली वृद्धा एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है जिसे 31 दिसंबर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ. मैसेज भेजने वाले ने खुद को विदेश में होने और वृद्धा के घर के एड्रेस पर बेशकीमती उपहार का एक पार्सल भेजने की बात कही. इसके साथ ही मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने पार्सल की ट्रैकिंग आईडी नंबर भी वृद्धा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया.

कस्टम विभाग का अधिकारी बताकर लूटे पैसेःइसके बाद 6 जनवरी को वृद्धा के पास एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट से कस्टम विभाग का अधिकारी होना बताते हुए विदेश से एक पार्सल आने और उस पार्सल को प्राप्त करने के लिए 25 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए कहा. जिस पर वृद्धा ने फोन करने वाले व्यक्ति की ओर से बताए गए खाते में उक्त राशि ट्रांसफर कर दी. इसके बाद सिक्योरिटी अमाउंट और अन्य कई तरह के खर्चे बता कर वृद्धा से अलग-अलग टुकड़ों में रुपयों की मांग की गई.

यह भी पढ़ें- साइबर ठगों ने 85 साल के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर को लगाया 20 लाख का चूना...4 अन्य वारदातों को भी दिया अंजाम

जांच में जुटी पुलिसःबाद में जब वृद्धा ने रुपए देने से मना कर दिया तो साइबर ठगों ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर वृद्धा को गैरकानूनी तरीके से विदेश से पार्सल मंगवाने और गिरफ्तार करने का खौफ दिखाकर कुल 9.52 लाख रुपए ठग लिए. इसके बाद साइबर ठग पीड़िता को धमकाकर और राशि की मांग करने लगे. जिस पर वृद्धा ने मानसरोवर थाने पहुंच पुलिस को सूचित किया और ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और फोन नंबर के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details