राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 18 लाख का सोना पकड़ा - Major action of Customs Department

अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने तस्करी के लिए ले जाया जा रहा करीब 18 लाख रुपए का सोना पकड़ा है. पकड़ा गया तस्कर दुबई से जयपुर आया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 1, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 4:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां कस्टम विभाग की जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस विंग की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमें कस्टम विभाग ने करीब 18 लाख रुपए की तस्करी का सोना भी पकड़ा है. बता दें कि यह तस्कर शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से जयपुर आया था.

ऐसे में कस्टम विभाग के अधिकारियों को तत्काल पर शक हुआ. इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से जब तस्कर की तलाशी ली गई तो तस्कर के पास से सोना भी बरामद हुआ है. कस्टम विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह तस्कर ट्रॉली-सूटकेस में तार के रूप में लगा कर सोने को ला रहे थे.

वहीं, सोने का वजन भी करीब 350 ग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है. हालांकि कस्टम विभाग की ओर से तस्करों को अभी हिरासत में ले लिया गया है और विभाग के अधिकारियों ने तस्करों से पूछताछ कर रही हैं कि वे सोना दुबई से किसके लिए लेकर आए थे और दुबई से सोना कौन भेजता है. गौरतलब है कि इस समय तस्करों की ओर से वंदे भारत मिशन के तहत आने वाली फ्लाइट को नया जरिया बनाया गया है.

पढ़ें:उदयपुर: शहर के उदय सागर में परिवहन विभाग ने मारा छापा, 18 बोट सीज

साथ ही तस्कर वंदे भारत मिशन के तहत चलने वाली फ्लाइट का उपयोग करते हुए सोने की तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीते कुछ दिनों पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसके अंतर्गत कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसमें पूछताछ में सामने आया था कि वह 10 करोड़ से अधिक का सोना अब तक ले जा चुके हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details