जयपुर.वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इसका असर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए राज्य स्तरीय स्वत्रंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा. वहीं वरिष्ठ नागरिक, स्वतंत्र सेनानियों को भी समारोह में शामिल नहीं करने को लेकर मंथन हुआ, जिससे बच्चों, बुजुर्गों को कोरोनावायरस से बचाया जा सके.
ये पढ़ें:राजस्थान सियासी ड्रामा: ITC ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची BMW गाड़ी
बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की कठोरता से पालान हो, इसके लिए कम से कम लोगों को समारोह में बुलाया जाए. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, 2 दिन में स्टेडियम का सर्वे किया जाए. जिससे यह पता चल सके कि, 6 फुट की दूरी कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कितने लोगों को स्टेडियम में बुलाया जा सकता है.
ये पढ़ें:सियासी संकट के बीच विधायक विजयपाल मिर्धा का कुछ यूं मनाया गया Birthday
बता दें कि, इस बार समारोह में जेल से बैंड नहीं बुलाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि समारोह में संगीत नाटक अकादमी के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने को लेकर एक बार के लिए सहमति बनी है. वहीं, समारोह में कितने लोगों की संख्या हो और किस तरह के आयोजन हो उसको लेकर एक बार फिर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में बैठक होगी. लेकिन बैठक से पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग स्टेडियम की नाप चौक का कार्य अभी पूरा करेगा. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग में बिठाने वाले लोगों की संख्या का अनुमान लग सके. इसके अलावा राजीव स्वरूप ने स्टेडियम को सेनिटाइज करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.