राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रन फॉर यूनिटी : एकता का संदेश लिए दौड़ी सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स

गुरुवार को पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया.

aipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 31, 2019, 7:38 PM IST

जयपुर.गुरुवार के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. रन फॉर यूनिटी की दौड़ सीआरपीएफ कैंपस से रवाना होकर पशु हटवाड़ा होते हुए सायपुरा पहुंची और शाहपुरा से वापस सीआरपीएफ केंपस पहुंचकर संपन्न हुई.

रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों और जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

इसी क्रम में सीआरपीएफ कैंपस में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने परेड की सलामी ली. इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने सभी अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा की शपथ दिलवाई. सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प लिया.

पढ़ेंःस्टेट हाईवे में टोल के फैसले पर बोले मंत्री आंजना, एक बार छूट देने के बाद वापस लगेगा तो जनता करेगी विरोध

कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता से देश का आधार मजबूत होता है. राष्ट्रीय एकता से देश का विकास होगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने बताया कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी सदैव तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details