जयपुर.राजधानी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राह चलते लोगों पर हमला करने की वारदातें भी घटित हो रही हैं. राजधानी के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला घटित हुआ है. जहां पर एक वकील पर कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया.
बदमाशों ने वकील पर किया हमला पहले बदमाशों ने वकील की कार में जमकर तोड़फोड़ की और फिर उसके बाद वकील पर ताबड़तोड़ वार किए. घटनाक्रम की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. वकील मोहन चौधरी अपने घर से जेडीए जाने के लिए निकले तो एक इटियोस कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और शिप्रा पथ क्षेत्र में उनकी कार के आगे अपनी कार लाकर रोक दी.
पढ़ें-जैसलमेर: भारत-पाक सीमा के आसपास रात्रि प्रवेश और विचरण पर प्रतिबंध
मोहन चौधरी कुछ समझ पाते इतने में कार से आधा दर्जन बदमाश बाहर उतरे जिनके हाथ में डंडे, हॉकी, लोहे के सरिए और धारदार हथियार थे. बदमाशों ने मोहन चौधरी की कार पर वार करना शुरू किया और फिर वकील पर भी हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. घटनाक्रम की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश फरार हो चुके थे.
अधिवक्ता मोहन चौधरी को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, घटना स्थल पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी हुई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.