जयपुर. कोरोना महामारी के बीच जैसे ही संक्रमण बढ़ रहा है, देश के हॉस्पिटलों की हालात खराब हो गई है. चाहे ऑक्सीजन की कमी हो, बेड की कमी हो या फिर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी, हर जगह कमी दिखाई दे रही है. जो हालात देश में बने हुए हैं उससे राजस्थान भी अछूता नहीं है.
राजस्थान: ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के बीच जनता के लिए आगे आए विधायक और सांसद - ऑक्सीजन और दवाओं की कमी
राजस्थान में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता और दवाओं के इंतजाम के लिए अब सांसद और विधायक आगे आ रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने विधायक कोष से टोंक के लिए 15 लाख रुपए तो सांसद देवजी पटेल ने सिरोही और जालोर जिले के लिए एक करोड़ की राशि देने की अनुशंसा की है.
ऐसे में अब ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता और रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ ही अन्य दवाओं के इंतजाम के लिए जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में से विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से 15 लाख रुपए स्वीकृत करने की मांग की है. पायलट ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से टोंक में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद के लिए स्वीकृति किए जाने की अनुशंसा की है.
वहीं, भाजपा सांसद देवजी पटेल भी इस महामारी में जनता को सहायता करने के लिए आगे आए हैं. सांसद देवजी पटेल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मद से वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए जालोर जिले को 50 लाख और सिरोही जिले को 50 लाख की राशि देने की अनुशंसा की है. इस राशि से उन्होंने ऑक्सीजन के सिलेंडर और इंजेक्शन खरीदने की बात जिला कलेक्टर से की है. वहीं, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने भी अपने विधायक कोष से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 25 लाख रुपए की अनुशंसा की है.