राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमों पर कोर्ट से मिली राहत, पूनिया ने सरकार पर लगाया आरोप - बीजेपी नेताओं पर मुकदमे

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में दर्ज हुए भाजपा नेताओं पर मुकदमा के मामले में बीजेपी को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक इन मुकदमों में न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लगाई है. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार पर विद्वेष की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

relief to BJP leaders from High Court, सतीश पूनिया का बयान
लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमों पर कोर्ट से मिली राहत

By

Published : May 5, 2020, 8:50 PM IST

जयपुर.पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में दर्ज हुए भाजपा नेताओं पर मुकदमा के मामले में बीजेपी को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक इन मुकदमों में न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लगाई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे विद्वेष की राजनीति पर न्यायिक व्यवस्था का तमाचा करार दिया है.

लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमों पर कोर्ट से मिली राहत

सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने विद्वेष की राजनीति करते हुए जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ता और प्रमुख नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए. क्या उसकी जानकारी प्रदेश सरकार के मुखिया और कांग्रेस के मुखिया को नहीं थी. यदि थी और उसके बावजूद ये मुकदमे दर्ज होते रहे तो इसे विद्वेष की राजनीति ही कहा जाएगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकट की इस घड़ी में सभी राज्यों को बिना किसी भेदभाव के सहयोग दे रहे हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भाजपा नेताओं के साथ में विद्वेष की राजनीति कर रही है. जिस पर हाईकोर्ट ने तमाचा मारा है.

पढ़ें-कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक जमा हुए 250 करोड़ से अधिक

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान और पोस्ट को लेकर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी, मदन दिलावर के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय तक पर मुकदमे दर्ज हुए थे. इसके बाद भाजपा कोर्ट की शरण में गई थी, जिस पर कोर्ट ने भाजपा को राहत देते हुए अपना फैसला सुनाया है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के निर्णय का स्वागत- सतीश पूनिया

कोरोना संकट के बीच 7 मई से विदेशों में फंसे भारतीय श्रमिकों विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों को वापस भारत लाने के केंद्र सरकार के निर्णय का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने स्वागत किया है. सतीश पूनिया के अनुसार मंगलवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन से विदेश में फंसे राजस्थान के श्रमिकों विद्यार्थियों को वापस लाने की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि अब देशभर के लोग वापस लाए जाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के श्रमिक और विद्यार्थी अपने घर लौट पाएंगे.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर भारतीय के हितों को लेकर सजग है पहले देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए 62 स्पेशल ट्रेन चलाई गई जिसमें अभी तक 70 हजार प्रवासियों को वापस लाया गया वही लोगों को जल्दी उनके घर तक पहुंचाने के लिए अब 13 नई ट्रेनें बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते बड़ी संख्या में अब भी विदेशों में भारतीय श्रमिक और स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं जिन्हें वापस देश में लाने की मांग अलग-अलग प्रदेशों से की जा रही थी. वही राजस्थान के विदेशों में फंसे लोगों को स्वदेश वापसी के लिए भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्र के कई नेताओं से आग्रह किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details