राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में उठा जयपुर डेयरी में भ्रष्टाचार का मामला, विधायक रामलाल शर्मा ने की जांच की मांग

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर डेयरी में भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में उठाया. शर्मा ने डेयरी अध्यक्ष पर अपने परिजन की कंपनी का पशु आहर जबरन दुग्ध उत्पादन समितियों को बेचा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मिलावट के नाम पर दुग्ध समिति को बंद करके चालू करने का मामला भी उठाया.

विधानसभा में उठा जयपुर डेयरी में भ्रष्टाचार का मामला

By

Published : Jul 22, 2019, 5:45 PM IST

जयपुर. विधानसभा में सोमवार को भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर डेयरी में भ्रष्टाचार के तीन मामलों को उठाया. रामलाल ने कहा की जयपुर में सरस डेयरी के दो प्लांट है. लेकिन जयपुर डेयरी के अध्यक्ष दुग्ध उत्पादन समिति के लोगों को धमकाकर किसान केसरी नाम का पशु आहार बेच रहे हैं. जो उनके किसी परिजन की कंपनी का है. उन्होंने सदन में कहा कि संघ समिति के सदस्यों की कई शिकायतों के बाद भी अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

विधानसभा में उठा जयपुर डेयरी में भ्रष्टाचार का मामला, विधायक रामलाल शर्मा ने की जांच की मांग

रामलाल शर्मा ने जयपुर डेयरी के अधिकारियों पर बीएमसी के आवंटन में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि 2 हजार लीटर दुग्ध उत्पादन करने वाली समिति को बीएमसी का आवंटन नहीं किया जाता है. जबकि 200 लीटर दुग्ध उत्पादन करने वाली समितियों को बीएमसी का आवंटन हो जाता है. शर्मा ने कहा कि कई दुग्ध समितियों को मिलावट के नाम पर 1 दिन बंद कर दिया जाता है और दो दिन बाद फिर से चालू कर दिया जाता है. भाजपा विधायक ने जयपुर डेयरी के तीनों मामलों की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details