जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने इतिहास रचा है और कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज को स्वस्थ कर दिया है.फिलहाल मरीज के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उसे एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दुनियाभर में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है, लेकिन इसी बीच सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने कोरोना वायरस से पीड़ित एक विदेशी महिला को पूर्ण रूप से स्वस्थ कर दिया है.
चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में करीब 10 दिन पहले इटली के एक दंपति को कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद भर्ती करवाया गया था. जहां अस्पताल में उनका इलाज जारी था. रोहित सिंह ने बताया कि फिलहाल कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं बनी है तो ऐसे में अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वाइन फ्लू मलेरिया और एचआईवी की दवाइयों के मिश्रण से कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज को ठीक कर दिया है.