जयपुर.लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच में पूरी मुस्तैदी के साथ सड़क पर तैनात होकर अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे जयपुर ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मियों व पुलिस मित्रों को आज कोरोना किट वितरित की गई. यादगार में जयपुर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा एक निजी कंपनी के सहयोग से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व पुलिस मित्रों को कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की एक किट बनाकर बांटी गई. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तमाम सावधानियां बरतते हुए ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए गए.
पढ़ें:एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक है. जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ हो रही है. ऐसे में राजधानी की सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सेहत को मद्देनजर रखते हुए उन्हें एक निजी कंपनी के सहयोग से विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की एक किट बनाकर बांटी गई है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पुलिस मित्रों को बांटी गई कोरोना किट किट में मास्क, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर, चश्मा, ग्लूकोस, मल्टी विटामिंस आदि आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए और इसके साथ ही उनकी हौसला अफजाई करने के लिए ही यह कोरोना किट उन्हें वितरित की गई है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैफिक पॉइंट पर जाकर नाकाबंदी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना किट वितरित की.