जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. जहां बीते कुछ समय से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में कमी देखने को मिल रही थी तो वहीं बीते 18 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी ने गहलोत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थय विभाग के अनुसार 18 दिन में कोविड-19 संक्रमण के 63 एक्टिव केस बढ़ गए हैं. जबकि बीते 18 दिन में प्रदेशभर में 132 संक्रमण के मामले नए दर्ज किए गए हैं.
कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञों ने नवंबर और दिसंबर माह में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की बात कही थी. जिस तरह से प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. उससे माना जा रहा है कि प्रदेश में तीसरी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है. इसके अलावा बीते कुछ समय से बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में लगातार आ रहे हैं. बीते 4 दिनों में 5 बच्चे राजधानी जयपुर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि एक ढाई साल के बच्चे की मौत कोविड-19 संक्रमण के चलते हो चुकी है.
शुक्रवार को प्रदेश में एक बार फिर संक्रमण के मामले सामने आए हैं और एक बार फिर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हो चुकी है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 9 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसमें अजमेर से 2 अलवर से 2 जयपुर से 3 नागौर से 1 और उदयपुर से संक्रमण का 1 मामला सामने आया है.