जयपुर.इस साल गणेश चतुर्थी पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोविड-19 के चलते हर साल होने वाले बड़े आयोजन इस बार नहीं हो रहे. वहीं आदिदेव प्रथम पूज्य श्रीगणेश जी की चतुर्थी पर शहर में आज से ना पंडाल सजेंगे और ना ही गणेश मंदिरों में भव्य कार्यक्रम होंगे. यहां तक की भक्त मंदिर के बाहर से ही मथा टेक रहे हैं.
छोटी काशी जयपुर के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पर भी सन्नाटा छाया हुआ है. जहां एक ओर मंदिर के अंदर महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में विभिन्न झांकिया सजाई जा रही है, तो वहीं मंदिर के बाहर कोरोना की छाया पड़ गई है. पिछले साल गणेश चतुर्थी महोत्सव 2019 की भी तस्वीरें आप देख सकते हैं, जिसमें लाखों की भीड़ गणपति बप्पा की एक झलक पाने के लिए घण्टो से लाइनों में लगी हैं. तो वहीं इस साल पूरा दृश्य ही उलटा है. ना मंदिर के बाहर भीड़ है और ना ही कोई मेला. दूर-दूर तक सिर्फ इक्का दुक्का भक्त और पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है.