जयपुर.बीते कुछ समय से प्रदेश में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली (Corona cases increasing in Rajasthan) है. खासकर राजधानी जयपुर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बीते 10 दिन के आंकड़े काफी डराने वाले हैं क्योंकि अकेले जयपुर में संक्रमण के केस बेहद तेज गति से बढ़ रहे हैं. पिछले 10 दिनों में प्रदेश में दर्ज 705 मामलों में से अकेले जयपुर में 459 संक्रमण के मामले सामने आए.
बीते दिन प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के 102 नए मामले देखने को मिले थे, जिनमें सर्वाधिक 76 मामले अकेले जयपुर से दर्ज किए गए. खास बात यह है कि अकेले जयपुर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमित पाए गए मरीजों में लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. राजधानी जयपुर में संक्रमण फैलने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां पूरे प्रदेश में बीते 10 दिन में 705 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इनमें से अकेले जयपुर में 459 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें:कोरोना के तीन हजार से ज्यादा नए मामले, 29 की मौत
हालांकि जैसे ही संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली, वैसे ही चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर में सैम्पलिंग की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से धौलपुर में भी संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिले हैं. मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा का कहना है कि बीते कुछ समय से कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़े हैं. ऐसे में संक्रमण से बचाव संभव है. जब भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग किया जाए और संक्रमण से बचाव को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना करें.