जयपुर. नकल गैंग पर नकेल कसते हुए राजस्थान एटीएस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजस्थान एटीएस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास कराने की गारंटी लेने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एटीएस को इनपुट मिला था कि राजधानी जयपुर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क कर उन्हें पास कराने की गारंटी ले रहा है और साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी गिरोह के सदस्यों द्वारा लिए गए हैं.
सूचना को डेवलप करते हुए एटीएस टीम ने राजधानी जयपुर के जगतपुरा में दबिश देकर मेघराज मीणा और बोदीराम मीणा को (Constable Recruitment Exam Cheating Gang Busted) गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.