जयपुर.उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के साथ ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. इसके विरोध में रविवार को शहर कांग्रेस के नेतृत्व में जयपुर के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के 250 वार्डों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ (Prime Minister Narendra Modi effigy burnt in jaipur) प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वार्ड 47 में मौजूद रहे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने (minister khachariyawas protest against bjp in jaipur) बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि जिस तरह उन्होंने द कश्मीर फाइल्स मूवी के फ्री टिकट बांटे हैं, उसी तरह अब पेट्रोल-डीजल और गैस के कूपन भी बांट दें. देश के 15 शहरों में से सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल जयपुर शहर में बिक रहा है. जयपुर में रविवार सुबह 6:00 बजे से पेट्रोल 111.11 रुपए और डीजल 94.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम :
पेट्रोल | डीजल | |
21 मार्च | 107.04 | 91.10 |
22 मार्च | 107.94 | 91.93 |
23 मार्च | 108.81 | 92.35 |
25 मार्च | 109.69 | 93.17 |
26 मार्च | 110.56 | 93.97 |
27 मार्च | 111.11 | 94.54 |
भाजपा सरकार पाप कर रही है : पेट्रोल-डीजल पर 6 दिन में बढ़े करीब 4 रुपये के विरोध में रविवार को जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर निगम के 250 वार्डों के पार्षदों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस दौरान वार्ड 47 के प्रदर्शन में शामिल हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वाले अपना मुंह काला करा रहे हैं. 2014 में क्रूड ऑयल के दाम 130 रुपये प्रति बैरल थे, फिर भी पेट्रोल-डीजल 70 रुपरये के नीचे था, लेकिन बीजेपी वाले पाप कर रहे हैं.
भाजपा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स पिक्चर के मुफ्त टिकट बांट रहे थे, अब पेट्रोल-डीजल और गैस के कूपन भी बांटें. उन्होंने आरोप लगाया कि जब कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ था, उस वक्त भी बीजेपी का ही राज था. तब भी बीजेपी ने पाप किया था और अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर भी पाप कर रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर दाम राजस्थान सरकार ने नहीं बढ़ाए हैं. जैसे ही यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए बीजेपी ने फिर से पीठ में खंजर मार दिया. लोग महंगाई और बेरोजगारी से खून के आंसू रोने पर मजबूर हैं.