राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस का Online 'स्पीक अप फॉर वैक्सीन फॉर ऑल' अभियान, हर आयु वर्ग के लोगों को टीके उपलब्ध करवाने की मांग

कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को 'स्पीक अप फॉर वैक्सीन फॉर ऑल' नाम से एक ऑनलाइन अभियान चलाया गया. इस अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार यह मांग की कि हर आयु वर्ग के लोगों को टीके उपलब्ध करवाए जाएं.

Congress online campaign,  Jaipur News
स्पीक अप फॉर वैक्सीन फॉर ऑल अभियान

By

Published : Apr 12, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के आरोप केंद्र सरकार पर लग रहे हैं. इन आरोपों के बीच 2 दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि केंद्र सरकार की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी को आम जनता की आवाज बंद कर विरोध प्रदर्शन करना होगा.

स्पीक अप फॉर वैक्सीन फॉर ऑल अभियान

पढ़ें-राजस्थान: एक करोड़ से अधिक लोगों को लगी Corona वैक्सीन...अभी भी वैक्सीन की कमी बरकरार

इसी कड़ी में सोमवार को देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से 'स्पीक अप फॉर वैक्सीन फॉर ऑल' नाम से एक ऑनलाइन अभियान चलाया गया. इस अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार यह मांग की कि हर आयु वर्ग के लोगों को टीके उपलब्ध करवाए जाएं.

साथ ही यह भी कहा गया कि देश में जिस तरीके से कोरोना वैक्सीन की कमी आई है, ऐसे में देश को वैक्सीन निर्यात पर रोक लगानी चाहिए. इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रखी.

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उम्र की बजाय जरूरत के हिसाब से टीकाकरण का विस्तार किया जाए, राज्यों में संक्रमण की स्थिति के मुताबिक टीके उपलब्ध कराए जाएं तथा दूसरी कंपनियों के टीकों को आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति प्रदान की जाए.

उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे सख्त कदमों के मद्देनजर गरीबों को छह हजार रुपये की मासिक मदद मुहैया कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details