राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारत रत्न देने की मांग - Jaipur News

राजस्थान के कांग्रेस नेता राजेंद्र सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारत रत्न प्रदान करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारत रत्न देने की मांग

By

Published : Jul 13, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 5:40 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के एक नेता ने कारोना काल में बेहतर प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ की है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीएम अशोक गहलोत को भारत रत्न देने की भी मांग की है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र में देश में करोना महामारी की दूसरी लहर में जनता को फ्री वेक्सीन उपलब्ध कराने पर आभार जताया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि विश्वव्यापी करोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे देश मे चिकित्सा प्रबंधन से लेकर आमजन की रोटी-रोजी तक का प्रबंध किया है. इस महामारी में ऑक्सीजन का और रेमेडिसिवर इंजेक्शन का उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी ओर स्वयं ने पूरी मॉनिटरिंग की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारत रत्न देने की मांग

पढ़ें:CM गहलोत ने ट्वीट कर SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की तारीफ, कहा- सभी लोगों को करता हूं नमन

अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि गहलोत और उनकी धर्म पत्नी करोना पॉजिटिव होने के बावजूद लगातार प्रदेश की जनता को महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहीं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के चिकित्सकों, जनीतिनिधियों, मंत्रिमंडल के सदस्यों और समाजसेवी संस्थाओं से 18 -18 घंटे सम्पर्क में रहकर करोना महामारी से प्रदेश की जनता को बचाने का प्रबंधन किया. सेन ने प्रधानमंत्री से आग्रह कर निवेदन किया कि अशोक गहलोत को उत्कृष्ट प्रबंधन और समाज सेवा के लिए भारत रत्न देना चाहिए.

Last Updated : Jul 13, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details