जयपुर. कांग्रेस के एक नेता ने कारोना काल में बेहतर प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ की है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीएम अशोक गहलोत को भारत रत्न देने की भी मांग की है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र में देश में करोना महामारी की दूसरी लहर में जनता को फ्री वेक्सीन उपलब्ध कराने पर आभार जताया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि विश्वव्यापी करोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे देश मे चिकित्सा प्रबंधन से लेकर आमजन की रोटी-रोजी तक का प्रबंध किया है. इस महामारी में ऑक्सीजन का और रेमेडिसिवर इंजेक्शन का उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी ओर स्वयं ने पूरी मॉनिटरिंग की.