राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: 12 जिलों में होने वाले निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने नहीं लगाए अब तक पर्यवेक्षक, नेताओं को सिंबल देने पर सस्पेंस

राजस्थान कांग्रेस की ओर से अब तक 12 जिलों में होने वाले निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की घोषणा नहीं की गई है. साथ ही कांग्रेस की ओर से निगम चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया गया था, लेकिन निकाय चुनाव के लिए अब तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है.

Rajasthan civic elections,  Rajasthan Congress News
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने नहीं लगाए अब तक पर्यवेक्षक

By

Published : Nov 20, 2020, 8:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान में अभी चुनाव का दौर चल रहा है. पहले 6 नगर निगम के चुनाव हुए और इसके बाद 21 जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही 12 जिलों के 50 निकायों में भी 23 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी अपनी तरफ से तैयारियों में जुटी हुई है.

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने नहीं लगाए अब तक पर्यवेक्षक

कांग्रेस पार्टी की बात करें तो पार्टी की ओर से अभी तक निकाय चुनाव में प्रभारी पर्यवेक्षक नहीं नियुक्त किए गए हैं. जहां नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट वितरण और चुनाव प्रबंधन के लिए आईसीसी की ओर से पर्यवेक्षक लगाए गए थे, तो वहीं पंचायती राज चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी 21 जिलों में पर्यवेक्षक लगाए गए थे.

पढ़ें-मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू...1 जनवरी 2021 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वालो के जुड़ेंगे नाम

निकाय चुनाव में अब तक कोई कमेटी के पर्यवेक्षक कांग्रेस पार्टी की ओर से नहीं बनाए गए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सिंबल कौन देगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जल्द ही इसकी घोषणा करने की बात कहते नजर आते हैं.

पंचायत और निकाय चुनाव में कांग्रेस भूली घोषणा पत्र

राजस्थान में हुए नगर निगम चुनाव के लिए तो भाजपा की तरह कांग्रेस भी चुनाव घोषणा पत्र लेकर आई थी, लेकिन पंचायती राज और निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई घोषणा पत्र अब तक जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि 12 जिलों की 50 निकायों में सदस्य के पदों के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर और उपाध्यक्ष पद के लिए 21 दिसंबर को चुनाव होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details