राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने स्थापित किया कोविड नियंत्रण कंट्रोल रूम, चिकित्सक भी देंगे सेवाएं - Rajasthan Congress Committee

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कोविड नियंत्रण कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें चिकित्सक भी सेवाएं देंगे. कंट्रोल रूम में दो से तीन चिकित्सक तीन शिफ्ट में सेवाएं देंगे.

Rajasthan Congress News,  Covid Control Room
कांग्रेस ने स्थापित किया कोविड नियंत्रण कंट्रोल रूम

By

Published : Apr 18, 2021, 9:05 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कोविड नियंत्रण कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें चिकित्सक भी सेवाएं देंगे. कंट्रोल रूम में दो से तीन चिकित्सक तीन शिफ्ट में सेवाएं देंगे. इसके साथ ही कंट्रोल रूम में कांग्रेस नेता भी तैनात रहेंगे.

पढ़ें- राजस्थान में Corona हुआ बेकाबू, बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 10,514 मामले...42 मौत

राजधानी में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ. बीते सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए रविवार को जयपुर में कोरोना के 1963 नए मामले सामने आए. कोरोना की इस भयावहता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कमर कसी है. कांग्रेस की ओर से कोविड नियंत्रण कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें कांग्रेस के नेता तीन पारियों में अपनी सेवाएं देंगे. प्रताप पूनिया को इसका समन्वयक बनाया गया है.

इस कंट्रोल रूम में सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक, दोपहर 3:00 बजे से 9:00 बजे तक और रात 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक तीन पारियों में कांग्रेस के नेता अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात रहेंगे. इसके साथ ही इस कंट्रोल रूम पर चिकित्सक भी तीन पारियों में अपनी सेवाएं देंगे. चिकित्सा प्रकोष्ठ में डॉ. ईश मुंजाल को समन्वयक बनाया गया है. चिकित्सक दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक, 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मोर्चा संभालेंगे.

कोविड नियंत्रण कंट्रोल रूम पर ये रहेंगे तैनात...

  • सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक- डॉ. मुजीब, राधाकृष्ण जांगिड़, जय किशन वर्मा
  • दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक- राजेंद्र मीणा, बीएम मिश्रा, हवा सिंह बुगालिया
  • रात 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक- अयूब खान, सुनील अमेरिया, राजेश अत्री

ये डॉक्टर्स देंगे सेवाएं...

  • दोपहर 12:00 से 2:00 तक- डॉ. संजय पुरोहित, महावीर सोगानी
  • दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक- डॉ. सियाराम सैनी, डॉ. प्रयेश जोशी, कमल शर्मा
  • शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक - डॉ. के एल कपूर, वीरेंद्र सैनी, डॉ. सुनील कल्याण

ABOUT THE AUTHOR

...view details