राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनावः टिकटों की माथापच्ची के बीच तीन पार्षदों के पहले काटे टिकट फिर दोबारा दिए - कांग्रेस

नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में कोटा, जोधपुर और जयपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट वितरण का काम नामांकन के अंतिम दिन भी जारी रहा.

नगर निगम चुनाव 2020, Municipal Corporation 2020
कांग्रेस ने नहीं जारी किया सिबंल

By

Published : Oct 19, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 4:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोटा, जोधपुर और जयपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट वितरण का काम नामांकन के अंतिम दिन भी जारी रहा. जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज में आने वाली विधानसभा विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, बगरू और सांगानेर के टिकट जारी कर दिए गए हैं.

ऐसे में अब भी झोटवाड़ा, आमेर, हवा महल और किशनपोल विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट जारी नहीं किए गए है, लेकिन सांगानेर विधानसभा में तीन टिकट ऐसे रहे जो पहले जारी किए गए और फिर उन टिकट को वापस ले लिया गया.

कांग्रेस ने नहीं जारी किया सिबंल

पढ़ेंःलोकसभा अध्यक्ष के घर निकला 5 फीट लंबा कोबरा, मचा हड़कंप

दरअसल पहले वार्ड नंबर 66 से महेश शर्मा, वार्ड नंबर 71 से कमल नयन गुप्ता और वार्ड नंबर 91 से आशीष परेवा को कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट दिया गया था, लेकिन सिंबल जारी करने के कुछ देर में ही यह टिकट बदल दिए गए. अब सांगानेर विधानसभा के वार्ड नंबर 66 से मुकेश शर्मा, वार्ड नंबर 71 से धर्म सिंह सिंघानिया और वार्ड नंबर 91 से कमल वाल्मीकि को टिकट दिया गया है. यह तीनों वर्तमान में भी कांग्रेस के पार्षद है और इन तीनों को सेटिंग सेटिंग के आधार पर टिकट दिया गया है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details