राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्षद ने ग्रेटर नगर निगम महापौर को दी आत्मदाह की चेतावनी, जानें क्यों? - Congress Councilor warns Self immolation

वार्ड 22 के कांग्रेस पार्षद प्रदीप तिवाड़ी ने ग्रेटर निगम महापौर (Greater Municipal Corporation mayor) के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है. विद्याधर नगर जोन कार्यालय पहुंची महापौर के दौरे के दौरान तिवाड़ी ने गंभीर मसले पर शिकायत के बावजूद उनकी बात को अनसुना करने पर खुद को पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की चेतावनी दी.

Congress councilor warns Greater Municipal Corporation mayor
आत्मदाह की चेतावनी

By

Published : Mar 9, 2022, 2:10 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर (Greater Municipal Corporation mayor)बुधवार को विद्याधर नगर जोन कार्यालय के निरीक्षण पर पहुंची. इस दौरान मौके पर पहुंचे कांग्रेस पार्षद प्रदीप तिवाड़ी ने उनके वार्ड में मौजूद अवैध डेयरी पर कार्रवाई की मांग की. इस चेतावनी के साथ की इस बार अगर उनकी बात पर गौर नहीं किया गया तो वो आत्मदाह (Congress Councilor warns Self immolation) कर लेंगे.

तिवाड़ी ने बताया कि उनके वार्ड 22 क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में बनाई गई अवैध डेयरी संख्या 169 को लेकर विद्याधर नगर जोन में पहले कई बार शिकायत की जा चुकी है. इस पर जोन उपायुक्त ने नोटिस भी जारी की. नोटिस के हिसाब से अवैध डेयरी संचालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिस पर निगम ने कार्रवाई करनी चाही तो कुछ बीजेपी पार्षदों ने इसका विरोध किया.

कांग्रेस पार्षद ने दी आत्मदाह की चेतावनी

पढ़ें-Jaynarayan Vyas University के वरिष्ठ आचार्य ने दी आत्मदाह की चेतावनी

दबाव की राजनीति के तहत डेयरी संचालक के खिलाफ कार्यवाही को रुकवा दिया गया. तिवाड़ी का आरोप है कि इस डेयरी पर मादक पदार्थ बेचे जाते हैं. स्थानीय लोग उन्हें इस बारे में उन्हें बताते रहे हैं. वो काफी परेशान भी हैं. पार्षद कहते हैं- आलम ये है कि महिलाएं शाम को इस क्षेत्र से निकल नहीं सकतीं.

बुधवार को महापौर के दौरे के दौरान इस संबंध में शिकायत भी की और चेतावनी दी कि अगर ये डेयरी बूथ नहीं हटाया गया तो वो पेट्रोल डालकर आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आत्मदाह के लिए निगम प्रशासन और महापौर जिम्मेदार होंगी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए लेकर महापौर ने जोन उपायुक्त को जांच कर उपयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. आपको बता दें कि डेयरी संचालक ने निगम की कार्रवाई पर कोर्ट से स्टे भी लिया था. अब स्टे बहाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details