जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है. दिन-ब-दिन शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. सुनवाई नहीं होने से परेशान लोग वार्ड पार्षद करण शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सीवरलाइन का गंदा पानी लेकर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस प्रशासन और निगम की विजिलेंस टीम ने मुख्यालय के गेट को बंद कर प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोक दिया.
सीवर लाइन की समस्याओं की अनदेखी और निवारण नहीं होने के कारण वार्ड 134 के कांग्रेस पार्षद करण शर्मा वार्ड वासियों के साथ में निगम मुख्यालय (Greater Nagar Nigam) पर सीवर का गंदा पानी बोतलों में भरकर पहुंचे और यहां जमकर मेयर के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि, इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सीवर लाइन का गंदा पानी मुख्यालय परिसर में ले जाने से रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी और हल्की धक्का मुक्की भी हुई. बाद में बिना सीवर के पानी के प्रदर्शनकारियों को मुख्यालय में जाने की परमिशन दी गई तब तक महापौर यहां से जा चुकी थी. इस पर पार्षद करण शर्मा ने चेतावनी दी कि सीवर की समस्या का जल्द निराकरण नहीं होता तो निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा.