जयपुर.नगर निगम जिस कार्य को लेकर दूसरी शिकायतों का निपटारा करने में व्यस्तता जता रहा है. उसी कार्य में सबसे ज्यादा शिकायतें पेंडिंग हैं. नगर निगम प्रशासन भले ही फूड पैकेट और राशन वितरण करने को प्राथमिकता दे रहा हो, लेकिन स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, सड़क सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाने के कहीं ज्यादा शिकायतें भोजन वितरण से जुड़ी हैं.
लॉकडाउन 4.0 का रविवार को आखिरी दिन है. इस लॉकडाउन के दौरान नगर निगम प्रशासन सफाई कार्य के अलावा सैनिटाइजेशन और भोजन वितरण के कार्य में भी जुटा है. लाखों फूड पैकेट और हजारों सूखे राशन के पैकेट निगम के अधिकारियों ने जोन वार और वार्ड वार वितरित किए.
पढ़ेंःअब वाहन चालक घर बैठे भर सकेंगे चालान, जयपुर ट्रैफिक पुलिस भेजेगी QR Code
इसी कार्य का हवाला देकर निगम प्रशासन दूसरे शिकायतों के निपटारे से बचता रहा. हालांकि ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि जिस भोजन वितरण के कार्य का हवाला देकर निगम दूसरी शिकायतों से पल्ला झाड़ रहा है. उसी में सबसे ज्यादा शिकायतें पेंडिंग चल रही है.
- भोजन वितरण- 1,709
- स्ट्रीट लाइट- 1,282
- सीवरेज- 40
- सड़क- 178
- सफाई- 363
- डोर टू डोर- 240