राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती परीक्षा मामला...Result जारी करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

एसओजी की रिपोर्ट के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारक) की 6 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द कर दी. जिसके बाद अब सीएचओ भर्ती परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को भी रिजल्ट का डर सता रहा है.

Community Health Officer Recruitment Examination, cho exam results 2020
रिजल्ट जारी करने की मांग...

By

Published : Dec 30, 2020, 7:40 PM IST

जयपुर. एसओजी की रिपोर्ट के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारक) की 6 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द कर दी. जिसके बाद अब सीएचओ भर्ती परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को भी रिजल्ट का डर सता रहा है. ऐसे में बुधवार को अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन पर धरना देते हुए जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की.

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती परीक्षा मामले में प्रदर्शन...

पढ़ें:PM को लिखे पत्र के मामले में बोले पूनिया, 'CM इतने कमजोर कि अब ले रहे चिट्ठियों का सहारा'

2018 में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7810 पदों पर निकाली गई. भर्ती की नवंबर में परीक्षा आयोजित कराई गई, लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया. ऐसे में बुधवार को सीएचओ भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन पहुंच प्रदर्शन किया और रिजल्ट जारी करने की मांग की. ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के भरत बेनीवाल ने बताया कि प्रदेश में कई भर्तियां लंबे समय तक परिणाम जारी नहीं होने से ओएमआर शीट के फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ गई. वहीं, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती पहले भी रद्द हो चुकी है.

पढ़ें:सहकारी समिति का इंस्पेक्टर और लेखापाल 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उस वक्त 28 कर्मचारी और अधिकारी निलंबित किए गए थे. अब परीक्षा हुए डेढ़ महीने का समय बीत चुका है. इस वजह से अभ्यर्थियों को चिंता सताने लगी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की बेचैनी को दूर करते हुए परिणाम जारी करें. अन्यथा सिविल लाइंस की ओर कूच करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को पुलिस प्रशासन द्वारा सचिवालय में एसीएस मेडिकल सिद्धार्थ महाजन से वार्ता के लिए ले जाया गया. जहां उन्होंने 7 दिन में रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details