जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस ही बीच प्रदेश के अंतर्गत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित कमर्शियल वाहनों को केंद्र सरकार की ओर से अनुमति दी गई थी. जिसमें उनको केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने वाहनों को चलाना था, लेकिन अगर राजधानी जयपुर की बात की जाए तो, यहां इन दिनों एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है.
दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर शहर में चलने वाले टेंपो, मैजिक ऑपरेटर को उनके वाहन नहीं चलाने दिए जा रहे हैं. यदि टेंपो और मैजिक ऑपरेटर्स की ओर से अपने वाहन जयपुर शहर में चलाए जाते हैं तो उनका चालान भी काटा जाता है. जबकि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के अंतर्गत सभी कमर्शियल वाहनों को अनुमति दी गई है. जिसमें सभी कमर्शियल वाहनों को चलाया जा सकता है.
गृह मंत्रालय की गाइडलाइन की बात की जाए तो गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में लिखा है कि सभी यात्री वाहनों का परिवहन कर सकता हैं, लेकिन इस गाइडलाइन में ये भी लिखा है कि यात्रा से पहले और यात्रा के बाद सीट को छूने के बिंदुओं को सैनिटाइज किया जाए.
इसके साथ ही शर्तों की अनुपालना के अधीन ही बस, टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आदि का संचालन किया जाए. वहीं, किसी भी वाहन में सवारियों की संख्या पंजीकृत से ज्यादा वाहनों में अधिक व्यक्तियों को नहीं बैठाया जाए, लेकिन इस गाइडलाइन के बाद भी राजधानी जयपुर में टेंपो, मैजिक ऑपरेटर को उनके कमर्शियल वाहनों को संचालित नहीं करने दिया जा रहा है.
ईटीवी भारत पर टेंपो, मैजिक ऑपरेटर्स यूनियन के जयपुर शहर के अध्यक्ष वेद प्रकाश जायसवाल की ओर से भी अपनी पीड़ा बताई गई. जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें छूट तो दे दी गई है, लेकिन शहर में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से अभी भी उन्हें उनके टेंपो, मैजिक को चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.