राजस्थान

rajasthan

जयपुरः कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का किया आगाज

By

Published : Aug 9, 2020, 3:13 PM IST

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के तहत रविवार को जयपुर में अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरुआत की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज किया.

Beginning of august revolution week, अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरुआत
कलेक्टर ने किया पौधारोपण

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमों के तहत रविवार को अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरुआत की गई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पोद्दार स्कूल में पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज किया.

कलेक्टर ने किया पौधारोपण

रविवार सुबह जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और जिला परिषद सीईओ अतहर आमिर पोद्दार स्कूल पहुंचे. यहां पहुंच कर दोनों ही अधिकारियों ने पोद्दार स्कूल के मैदान पर पौधारोपण किया.

पढ़ेंःReport: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि पौधारोपण का कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पौधारोपण में हम लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जहां भी जगह मिले, वहां हमें पौधारोपण करना चाहिए. पेड़ों की उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है. पेड़ों के कारण इंसान जिंदा है. पौधारोपण से ही पर्यावरण का संरक्षण होता है, इसलिए हम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ उगाने चाहिए.

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि मानसून के दौरान वन विभाग की ओर से 16 लाख पौधे उगाए जाने हैं और इनमें से 9 लाख पौधों का वितरण वन विभाग की ओर से किया जा चुका है. जिस किसी को भी पौधारोपण करना है, वह वन विभाग से पौधे लेकर पेड़ लगा सकता है.

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के अलावा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतहर आमिर, गांधीजी की 150 वी जयंती वर्ष की समिति के पदाधिकारी जिला संयोजक सवाई सिंह, सह संयोजक विचार व्यास और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने उपस्थित लोगों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में आए लोगों ने भी स्कूल मैदान पर पौधे भी लगाए.

पढ़ेंःSpecial: कोरोना से जंग में योग और आत्मशक्ति बन रही ढाल, संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे घर

अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत 9 से 15 अगस्त तक जिला और उपखंड स्तर पर 7 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसमें स्वच्छता दिवस सेनानियों का सम्मान, युवाओं को संबोधन, महिला कोरोना वारिअर्स का सम्मान, ऑनलाइन किसान सम्मेलन जैसे कार्यक्रम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details