जयपुर.प्रदेश में कड़ाके की ठंड (Severe Cold in the Rajasthan) का प्रकोप जारी है. बर्फीली हवाओं से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हिमपात से पारा लगातार चौथे दिन भी जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चूरू में -0.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में -0.5 डिग्री सेल्सियस, करौली का -0.1 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा का 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
फसलों पर जमी बर्फ की परतें :मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर समेत कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है. प्रदेश में मंगलवार तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा. जयपुर के जोबनेर में भी 2 दिन से पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है. फसलों पर बर्फ की परतें जमने के साथ ही बर्तनों में भी पानी जमने लगा है.
राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में वाहनों और फसलों पर बर्फ की परतें जम गई. जम्मू, हिमाचल, शिमला और उत्तराखंड समेत अन्य जगह पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के असर से राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगह पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है. वाहनों और फसलों पर बर्फ की परत जमने के साथ ही पानी भी जमने से लोग परेशान हो रहे हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है.
माइनस में पहुंचा तापमान :फतेहपुर का पारा लगातार चौथे दिन माइनस (rajasthan temperature in minus ) में दर्ज हुआ है. फतेहपुर में 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. सीकर पिलानी चूरु करौली में भी पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में दर्ज हुआ है. जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.कोटा का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. सवाई माधोपुर में पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जयपुर में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस, करौली का माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा का 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फतेहपुर शेखावाटी में बीते 8 साल में दूसरी बार रात का पारा - 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट (Meteorological Department issued an alert of winter) जारी किया है. झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर समेत कई जगहों पर शीतलहर की संभावना जताई गई है. शीत लहर की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार तक अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत कई जगह पर शीत लहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है.