राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दोनों खेजड़ी के पेड़ के नीचे खड़े थे....बेनीवाल ने दिल्ली की बस पकड़ ली...सोनाराम ताकते रह गए - Lok Sabha Elections 2019

लोकसभा चुनाव के मैदान शुरू हुए घमासान के बीच कर्नल सोनाराम और हनुमान बेनीवाल खासे चर्चा में हैं. दोनों  राजनीतिक दोस्त हैं, लेकिन सियासत के मैदान में बेनीवाल दिल्ली की बस पकड़ने में कामयाब हो गए जबकि, सोनाराम टिकट की दौड़ में मात खा गए....

कांसेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 8, 2019, 2:22 PM IST

जयपुर .लोकसभा चुनाव के सियासी जमीन पर चढ़ते राजनीतिक पारे के बीच कर्नल सोनाराम और हनुमान बेनीवाल का नाम खासा चर्चा में बना हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं को लेकर
भाजपा ने जो फैसला किया है. उसने कई तरह की राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे दिया है. पांच साल पहले पार्टी में शामिल होने वाले सांसद कर्नल सोनाराम जहां इस बार टिकट की दौड़ में मात खा गए. वहीं, हनुमान बेनीवाल भाजपा के साथ गठबंधन करते हुए एनडीए का घटक दल बनने में कामयाब हो गए.

राजस्थान में मिशन 25 को बनाते हुए दोबारा 2014 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद लिए भाजपा हर रणनीति को अमलीजामा पहनाने में जुटी है. इस बीच दोनों दिग्गज नेताओं सोनाराम और बेनीवाल को लेकर पार्टी स्तर पर किए गए निर्णय ने सियासी चर्चाओं को बढ़ा दिया है. दोनों नेताओं का नाम सियासी चर्चाओं में इसलिए भी खास है, क्योंकि सोनाराम और बेनीवाल राजनीति के जमीन पर गहरे दोस्त माने जाते हैं. दोनों नेताओं की दोस्ती विधानसभा चुनाव के दौरान भी उस समय चर्चा में आई थी. जब बेनीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर सोनाराम सीएम हों तो मैं उनके साथ आ जाऊंगा. उनके इस बयान के बाद पूरे चुनावभर बेनीवाल और सोनाराम की दोस्ती के चर्चे बने रहे. ऐसे में इस बार के लोकसभा के सियासी जमीन पर भी दोनों नेताओं पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. चुनावी घमासान के बीच सोनाराम के टिकट की दावेदारी को भाजपा ने इस बार सिरे से नकार दिया. बाड़मेर-जैसलमेर सीट से सोनाराम 2014 में सांसद बने. लेकिन, इस बार भाजपा ने उनकी जगह पूर्व विधायक कैलाश चौधरी को कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह के सामने मैदान में उतारा है. कर्नल सोनाराम जयपुर से दिल्ली तक तमाम भागदौड़ और मेल-मुलाकात के बाद भी टिकट हासिल करने में कामयाब नहीं रहे.

हर स्तर पर अपनी दावेदारी को पुख्ता करने लिए कई चक्कर पार्टी के बड़े नेताओं के यहां काटने के बाद भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली. सोनाराम का टिकट कटने के पीछे माना जा रहा है कि विधानसभा में हुई हार प्रमुख कारण है. जानकारों का कहना है कि इस हार ने टिकट को लेकर सोनाराम के दावेदारी की जमीन हो हिलाकर रख दिया था. वहीं, चुनावी टिकट वितरण से पहले सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए पहुंचने के चलते भी गलत संदेश गया. माना जा रहा है कि उनके इस कदम ने टिकट की दावेदारी को कमजोर कर दिया था. ऐसे में उन्हें बाड़मेर सीट से टिकट से हाथ धोना पड़ा. सोनाराम को बेनीवाल की राजनीतिक दोस्ती का भी कोई फायदा नहीं मिल सका.

जानकारों का मानना है कि बाड़मेर सीट से टिकट की दावेदारी के दौरान सोनाराम को बेनीवाल के दल से भी उम्मीद थी. लेकिन, भाजपा के साथ केवल नागौर को लेकर गठबंधन होने के बाद सोनाराम के सामने कोई रास्ता बचा हुआ नहीं था. जबकि, विधानसभा चुनाव के मैदान में नई पार्टी के साथ खड़े हुए हनुमान बेनीवाल एनडीए का घटक दल बनने में कामयाब रहे. कांग्रेस से गठबंधन पर सहमति नहीं बनने के बाद भाजपा ने हाथ बढ़ाया तो बेनीवाल तुरंत तैयार हो गए. इस गठबंधन के बाद एनडीए ने उन्हें नागौर सीट से प्रत्याशी बनाया है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि बेनीवाल इस चुनावी जमीन पर अपनी पकड़ बनाने के लिए गठबंधन के रास्ते चलने में कामयाब रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details