जयपुर. नगर निगम कार्यालय हो या आवासन मंडल का दफ्तर, यहां तक की जनपथ, सी स्कीम और शहर भर में राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करने वाले पोस्टर बैनर लगे हुए हैं. चूंकि शहर में गुरुवार को नगर निगम चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है. बावजूद इसके निगम प्रशासन ने इन्हें हटाने की जहमत नहीं उठाई.
जयपुर में नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लागू, नहीं हटाए गए सरकारी योजनाओं के पोस्टर-बैनर - नगर निगम चुनाव
राजधानी में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद भी उसकी पालना नहीं हो रही है. नगर निगम की ओर से शहर भर में लगे सरकारी योजनाओं का बखान करते पोस्टर और बैनर हटाए जाने के आदेश के बावजूद, सरकारी कार्यालयों और मुख्य मार्गों तक पर बैनर पोस्टर लगे हैं.
निगम प्रशासन की लापरवाही के सामने आने के बाद भी जिम्मेदारों ने अपनी कॉलर ऊंची रखते हुए कहा कि कोई स्पेसिफिक केस है तो बताएं, बाकी सभी जोन डीसी को आचार संहिता की अक्षरसह पालना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद कर दिया गया है. वहीं निगम परिसर में लगे यूडी टैक्स, हाउस टैक्स और लीज राशि में छूट के प्रावधान से जुड़े पोस्टर्स को लेकर कहा कि यदि उसमें किसी जनप्रतिनिधि की तस्वीर है, तो उसे तुरंत हटवा दिया जाएगा.
आपको बता दें कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर बैनर और होर्डिंग हटाने होते हैं. लेकिन राजधानी में निगम प्रशासन शायद इस नियम को भूल गया. संबंधित अधिकारी लिखित में आदेश आने का इंतजार करते रहे.