जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति की कोरोना रिपोर्ट को लेकर जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने RUHS से जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश (CJ) की कोरोना रिपोर्ट पर असमजंस की स्थिति बन गई थी, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट दो जांच में अलग-अलग आई थी.
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में जब इंद्रजीत महांति की कोविड-19 की जांच करवाई गई तो वह पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन इसके बाद जब चिकित्सा विभाग ने अगले दिन जांच की तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. ऐसे में रिपोर्ट को लेकर हुए कन्फ्यूजन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) से जवाब मांगा है. न्यायधीश इंद्रजीत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया था और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि RUHS में हुई कोरोना जांच में जस्टिस पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन जब चिकित्सा विभाग ने जस्टिस महांति का कंफर्मेशन टेस्ट किया तो वे नेगेटिव पाए गए हैं. इस टेस्ट में सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया था. ऐसे में चूक राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से हुई है. जिसे लेकर इसे विद्यालय से जवाब मांगा गया है.