राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने खादी बोर्ड मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण - Rajasthan News

सीएम गहलोत ने सोमवार को खादी बोर्ड मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने जवाहर कला केंद्र में गांधी पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.

Khadi Board Headquarters in Jaipur, CM Gehlot
महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Oct 4, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 4:04 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को दो कार्यक्रमों में शिरकत की. गहलोत ने सोमवार को खादी बोर्ड मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और जवाहर कला केंद्र में महात्मा गांधी पर लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पहले खादी बोर्ड मुख्यालय (Khadi Board Headquarters Jaipur) पहुंचे और यहां गांधी की मूर्ति का अनावरण किया. यहां उन्होंने खादी पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. खादी बोर्ड मुख्यालय में मुख्यमंत्री का संबोधन भी होना था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव होने के बाद वे वहां से तुरंत जवाहर कला केंद्र पहुंचे. वे यहां महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया. यहां पर चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता के हाथों से बनी हुई गांधी जी की तस्वीरों का अवलोकन कर उसकी सराहना भी की.

डोटासरा ने पर्दशनी में कलाकारों किया सम्मान

विधायक प्रशांत बैरवा और चंद्र प्रकाश गुप्ता ने उन्हें एक एक तस्वीर की पूरी जानकारी दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा भी मौजूद रहे. प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जवाहर कला केंद्र से रवाना हो गए. जवाहर कला केंद्र के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे. डोटासरा ने प्रदर्शनी में अहम योगदान देने वाले चित्रकारों का सम्मान भी किया गया.

यह भी पढ़ें.डेढ़ साल बाद CMO में CM : सीएम गहलोत ने सचिवालय स्थित दफ्तर पहुंचकर निपटाया कामकाज..18 महीनों में ली 700 से ज्यादा VC

जवाहर कला केंद्र में अपने संबोधन के दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को 2 साल तक मनाने का निर्णय किया था. उसी के तहत गांधी जी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के आयोजन में विधायक प्रशांत बैरवा की भी अहम भूमिका रही. डोटासरा ने प्रशांत बैरवा की भी प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें.लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर CM गहलोत ने साधा निशाना, कहा- भाजपा का अमानवीय चेहरा आया सामने

डोटासरा ने कहा कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में सभी सरकारी स्कूलों में गांधी से जुड़ा हुआ साहित्य बच्चों को पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाया है. बच्चों को गांधी से प्रेरणा लेने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजेताओं को स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल और मोमेंटो भी दिए गए.

कांग्रेस पार्टी और उसके जनप्रतिनिधि गांधी जी के आदर्शों पर चलने वाले नेता हैं. डोटासरा ने कहा कि प्रशांत बैरवा हमेशा खुश रहते हैं और मुस्कुराते रहते हैं. जो व्यक्ति हमेशा खुश रहता है. वह सही मायने में सच्चा जनप्रतिनिधि है, जनता को लंबे समय तक इनका जनप्रतिनिधित्व मुबारक हो.

Last Updated : Oct 4, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details