राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार Corona positive मामले के बारे में पूरी तरह सजग है : गहलोत - preparing to deal with Corona

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अब तक किए गए सभी प्रयासों और उनके नतीजों का जिलेवार गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं. ताकि भविष्य में इस बीमारी से लड़ने और संक्रमण बढ़ने की आशंका से निपटने के लिए बेहतर योजना बनाई जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों से कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़े अस्पतालों में न भेजना पड़ा, यह रणनीति और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अच्छा संकेत है. आगे भी हमें इसी मिशन के साथ इस चुनौती से लड़ना है.

high level meeting of CM gehlot  high level meeting of CM  jaipur news  preparing to deal with Corona  CM review meeting
सीएम गहलोत की उच्च स्तरीय बैठक

By

Published : May 27, 2020, 7:39 AM IST

Updated : May 27, 2020, 10:30 AM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति के नियत्रंण में होने पर भी सतर्कता और तैयारी में कोई भी कमी न रहे. कुछ विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका जाहिर की है. ऐसे में राज्य सरकार की सजगता में किसी स्तर पर कमी न रहे और हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह सतर्क और सजग हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि और ग्राम पंचायत स्तर की निगरानी समितियां क्वॉरेंटाइन व्यवस्थाओं में पूरा सहयोग कर रही हैं. इससे संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर भोजन-पानी और अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी न रहे तथा इन सेंटरों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं यहां रह रहे लोगों की नियमित स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए.

टास्क फोर्स 5 जून तक देंगी रिपोर्ट

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि कोरोना के बाद की परिस्थितियों पर विचार करते हुए राज्य के आर्थिक विकास की रणनीति बनाने के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है. इसमें लघु एवं सूक्ष्म उद्योग सेक्टर (एमएसएमई) कृषि तथा निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों की रणनीति बनाने के लिए 3 टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया गया. ये टास्क फोर्स 5 जून तक अपनी रिपोर्ट देंगी.

4 हजार 165 मरीज अब तक हुए ठीक

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए 7 हजार 476 लोगों में से 4 हजार 165 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या केवल 3 हजार 143 है. अभी तक 3 लाख 37 हजार से अधिक सैंपल टेस्ट किए गए हैं. बीते दिनों पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद इनके दोगुने होने की दर 18 दिन है. इसके साथ-साथ गैर-कोविड मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं भी सामान्य गति पकड़ने लगी हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल ओपीडी वैन के माध्यम से अब तक करीब 6 लाख 50 हजार रोगियों को उपचार मिला है.

702 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी वीनू गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में लगभग 21 हजार लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन में हैं और 4.75 लाख से अधिक लोग घरों में क्वॉरेंटाइन नियमों की पालन कर रहे हैं. अभी तक क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन के 1 हजार 306 मामले सामने आए हैं, जिनके चलते 604 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन से संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है तथा 702 लोगों के खिलाफ नोटिस देने या जुर्माना वसूलने अथवा एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ेंःन्याय योजना के लिए कांग्रेस का अभियान 28 मई को, पायलट ने सभी से ऑनलाइन जुड़ने का किया आग्रह

बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सिद्धार्थ महाजन, जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 27, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details