जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि- नया नौ दिन चले, सौ दिन चले पुराना. बहुत मुश्किल है इस जमाने में भरोसेमंद मिल पाना. कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा के इस ट्वीट को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा है.
पढ़ें- बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों की सदस्यता जाने पर 'पायलट' ही गहलोत सरकार के खेवनहार
कहते हैं कि राजनीति में शायरी और व्यंगात्मक दोहों का अपना एक अर्थ होता है. अक्सर जो बात सीधे तौर पर नहीं कही जा सकती, उसे शायराना अंदाज में पेश करके आसानी से समझाया जा सकता है. राजस्थान की सियासत में भी इन दिनों कुछ इसी तरह से चल रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी एक बार फिर अपने शायराना ट्वीट को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. लोकेश शर्मा ने आज एक बार फिर ट्वीट कर लिखा- नया नौ दिन चले, सौ दिन चले पुराना. बहुत मुश्किल है इस जमाने में भरोसेमंद मिल पाना. लोकेश शर्मा का ट्वीट उस वक्त आया है जब पंजाब की सियासत में लगातार भूचाल आया हुआ है.
एक तरफ हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने छोटे से कार्यकाल के बाद पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में लोकेश शर्मा के ट्वीट को पंजाब की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा इस तरह के शायराना अंदाज में अपने विचार सोशल मीडिया के जरिए रखते रहे हैं. लेकिन इस वक्त इस ट्वीट की महत्ता इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि पिछले दिनों लोकेश शर्मा के एक ट्वीट के बाद में उन्हें राजनीतिक विरोधियों का सामना करना पड़ा था.
लोकेश शर्मा के उस ट्वीट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जोड़कर देखा गया. जिसके बाद लोकेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त लोकेश शर्मा ने कहा था कि वह अपने विचार अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर पिछले 10 साल से रखते हुए आ रहे हैं. उनके किसी भी ट्वीट को मुख्यमंत्री या किसी भी प्रदेश की राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.