जयपुर.वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड- 19 को शुरूआत में ही गंभीरता से लेते हुए राजस्थान सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से संक्रमण रोकने की दिशा में प्रयास किए. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ केन्द्र सरकार ने भी की. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम आगे भी इसमें गंभीरता के साथ काम करें. गहलोत ने यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से जेएनयू हॉस्पिटल में स्थापित नई कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लेबोरेटरी के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए कही.
गहलोत ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र ही लैब स्थापित की जाएगी. साथ ही इससे कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ जाएगी. फिलहाल प्रदेश में प्रतिदिन 16 हजार 250 टेस्ट किए जा रहे हैं. काफी कम समय में यह उपलब्धि हासिल हुई है, इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाद अब जेएनयू हॉस्पिटल में यह लैब स्थापित होने से कोरोना टेस्ट के रिजल्ट जल्द ही मिल सकेंगे और टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ेगी. राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही है. आईसीयू बेड और वेन्टीलेटर्स की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है.