जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो गया है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अलावा कुछ अन्य सेवाओं को भी छूट दी गई है. हालांकि कर्फ्यूग्रस्त और हाई रिस्क जोन वाले क्षेत्रों पर प्रतिबंध जारी रहेगा, यहां कोई छूट नहीं दी गई है. देर रात से राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी टोल नाके शुरू गए. अब हाइवों से गुजरने वाले वाहनों को टोल देना होगा. वहीं सरकारी विभाग का काम भी सोमवार से शुरू होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संशोधित लॉकडाउन के संबंध में ट्वीट कर लोगों से नियमों की पालना करने की अपील की है.
CM गहलोत ने मॉडिफाइड लॉकडाउन के पालना करने का किया आह्वान बता दें, कि सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा, कि जैसा कि हम राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन दर्ज करते हैं, सभी से मेरी अपील है, कि कृपया अपने घरों के अंदर रहें और बाहर जाने से बचें. नागरिकों के लिए लॉकडाउन नियम लागू हैं. प्रतिबंधों को कम करने का निर्णय आर्थिक गतिविधियों को सीमित और चरणबद्ध तरीके से शुरू करने के लिए है. कोरोना एक खतरा बना हुआ है और लड़ाई जारी है. पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन: राजस्थान सरकार 9 शेल्टर होम में मौजूद 800 श्रमिकों को देने जा रही रोजगार
सीएम गहलोत ने कहा, कि जब आप बाहर हों तो मास्क पहनना हर किसी के लिए अनिवार्य है. कड़ाई से सुरक्षा बनाए रखें और बार-बार हाथ धोते रहें. सड़कों पर थूकें नहीं हमें सभी सावधानी बरतने की जरूरत है. राज्य सरकार जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो और बीमार लोगों को अस्पतालों, संगरोध केंद्रों में उचित देखभाल मिल सके.
उन्होंने कहा, कि हम आपके लिए 24X7 और आपके सहयोग की तलाश कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में दी गई छूट की पालना सही तरीके से नहीं हुई तो दी गई छूट वापस ली जा सकती है.