राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी: 46500 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, सीएम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की गहलोत सरकार जल्द ही 46500 पदों पर शिक्षक भर्ती करने जा रही है. इन पदों के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी (CM Gehlot approved 46500 teachers recruitment) है.

CM Gehlot approved 46500 teachers recruitment in Rajasthan including level 1, 2
बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी: 46500 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, सीएम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

By

Published : Oct 17, 2022, 9:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने 46500 पदों पर शिक्षक भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी (CM Gehlot approved 46500 teachers recruitment) है. सीएम गहलोत ने लेवल 1, लेवल 2 और विशेष शिक्षा अध्यापकों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

46500 पदों पर भर्ती की स्वीकृति: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए बेरोजगारों को खुशखबरी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 46500 अध्यापकों की भर्ती के लिए स्वीकृती जारी की है. इसमें लेवल 1 में 21,000 पद और लेवल 2 में 25500 पद हैं. इन पदों में विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4500 पद भी शामिल होंगे. हालांकि पदों के लिए परीक्षा कब होगी, इसको लेकर अभी विस्तृत जानकारी नई आई है. माना जा रहा है कि सरकार ने जो बजट घोषणा में 75000 बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी, उसी के मद्देनजर यह घोषणा की गई है. संभवत सरकार इसी वित्तीय वर्ष में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की प्रोसेस को शुरू कर सकती है.

पढ़ें:शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी, REET लेवल 1 और 2 में शामिल किए राजस्थानी भाषा सहित ये विषय

ABOUT THE AUTHOR

...view details