जयपुर.देश-विदेश के लजीज व्यंजनों का शहरवासी अब एक ही छत के नीचे स्वाद ले सकेंगे. जयपुर में शुरू की जा रही दो चौपाटियों पर फास्ट फूड इटेलियन फूल कॉन्टीनेंटल फूड, साउथ इंडियन फूड, राजस्थानी फूड, स्वीट्स, आईस्क्रीम, ज्यूसेज, शेक्स, छाछ, लस्सी सहित तमाम खाने-पीने की सामग्री मिलेंगी.
मानसरोवर चौपाटी पर 22 दुकानें बनाई गई हैं और प्रताप नगर चौपाटी पर 28 दुकानें बनाई गई है. जिनका सोमवार को सीएम अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे. जयपुर चौपाटियों के लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक गंगा देवी और अशोक लाहोटी भी उपस्थित रहेंगे. शहरवासियों के लिए इन चौपाटियों पर उद्घाटन के बाद रात 8 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा. जबकि सामान्य दिनों में ये चौपाटिया सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.