राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत का उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश, इस साल के अंत तक 'सिंगल विंडों सिस्टम' मजबूती से हो लागू

जयपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम अशोक गहलोत ने उद्योग विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाकर इस साल के अंत तक इसे नए रूप में लागू किया जाए.

मुख्यमंत्री गहलोत बैठक न्यूज, Chief Minister Gehlot Meeting News

By

Published : Oct 22, 2019, 7:46 PM IST

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम अशोक गहलोत ने उद्योग विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में गहलोत ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस साल के अंत तक प्रदेश में सिंगल विंडो मजबूती से लागू किया जाए. बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम को इस साल के अंत तक और मजबूत किया जाएगा.

मुख्यमंत्री गहलोत ने उद्योग विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हो. उद्यमियों और कारोबारियों की सुविधा के लिए हमारी सरकार सिंगल विंडो सिस्टम को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाएगी. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाकर इस साल के अंत तक इसे नए रूप में लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम में सुधार से उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी और उद्योगपति एक ही स्थान पर आवेदन कर अपना उद्यम शुरू कर सकेंगे.

पढे़ं- मरीजों के लिए राहत की खबर, SMS हॉस्पिटल में बनेगा 50 बेड का आईसीयू, सीएम ने जारी किया बजट

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि रीको प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ऐसी दीर्घकालिक नीति बनाए, जिससे निवेशकों को अपने उद्योगों के लिए अनुकूल स्थान के साथ ही उचित दामों पर भूमि मिल सके. उन्होंने कहा कि इससे उद्योगों का विस्तार करने में आसानी होगी तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजित होंगे. पॉलिसी में ऐसे प्रावधान भी शामिल करें, जिससे किसी उद्योग के बंद होने पर उसमें काम करने वाले श्रमिकों और अन्य कामगारों के हित सुरक्षित रहे. वहीं, बैठक में बताया गया कि नए सिंगल विंडो सिस्टम को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है, जिससे उद्यमियों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मिलेगा. जल्द ही इसकी तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने MSME उद्यमियों की बाधाएं दूर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए MSME एक्ट के बाद उद्यमियों से प्राप्त निवेश प्रस्तावों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों ने इस एक्ट के तहत ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं अधिकारी उनसे चर्चा कर उनके अनुभवों को जानें. उद्योग के विस्तार में उन्हें कोई समस्या है तो उसका समाधान करें. वहीं, बैठक में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया सहित उद्योग विभाग, रीको और बीआईपी के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details