जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हैं. जयपुर के बिरला सभागार में नई ऊर्जा नीति और उद्योग नीति जारी करने के लिए हुए समारोह में मोदी और शाह पर जमकर जुबानी हमला किया देश में बिगड़ रही अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए 'मोदी है तो मंदी है' का नारा तक दे डाला.
मोदी है तो मुमकिन है की बजाय अब 'मोदी है तो मंदी है' : अशोक गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं यहां तक कह दिया कि आज देश का उद्यमी लाचार और पीड़ित है. उद्योग धंधे बंद पड़े हैं लेकिन कोई नहीं बोल रहा बस मोदी और शाह ही अपनी बात बोल रहे हैं. गहलोत के अनुसार खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति भी देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कटाक्ष कर चुके हैं. वहीं आरबीआई में कई बड़े दिग्गजों ने इसी के चलते अपनी नौकरी छोड़ दी.
पढे़ंः विकास कार्य में CM गहलोत से भी आगे निकले ये विधायक...
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश को केवल 2 लोग चला रहे हैं वो है मोदी और शाह. केवल यह जो बोल रहे हैं वही दिख रहा है लेकिन देश के हालात इतने बिगड़ चुके हैं जिसको समझना होगा, क्योंकि देश आज आईसीयू में है. मैंने कहा देश कोई साला तक पहुंचाने वाले लोगों को समय-समय पर झटका लगते रहना चाहिए ताकि वह अपने काम का आकलन कर सके. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सहित उन विदेशियों का भी उदाहरण दिया जहां भाजपा को चुनाव में मुंह की खानी पड़ी.
पढे़ंःCongress के सियासी षड्यंत्र को पंचायत चुनाव में बीजेपी का कार्यकर्ता करेगा फेल : पूनिया
प्रदेश सरकार अपने एक साल के कार्यकाल को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है लेकिन कार्यक्रमों में शिरकत करने जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर केंद्र की मोदी और भाजपा है. यही कारण है गुरुवार को भी बिरला सभागार में मुख्यमंत्री का मुंह खुला तो उनके दिल का दर्द जुबां तक आ गया और खुद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कह डाला कि उनकी मोदी और शाह से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन जो दिल का दर्द है वह तो वह बयां करेंगे ही.