राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

International Indigenous Day पर CM अशोक गहलोत आदिवासियों को देंगे बड़ी सौगात!

आज विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 90 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे. कोरोना के दौर में ये सभी कार्य वर्चुअल मोड से सम्पन्न होंगे यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पूरा कार्यक्रम संचालित होगा.

cm ashok gehlot congratulates adivasis
विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम गहलोत की सौगात

By

Published : Aug 9, 2021, 10:47 AM IST

जयपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम अशोक गहलोत ने आदिवासी समाज को शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लोगों को आदिवासी समाज के प्रति उदार रहने की अपील की है.

उन्होंने लिखा है- विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों विशेषकर आदिवासी समाज के लोगों को शुभकामनाएं. यह दिन आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा व इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिए संकल्पबद्ध होने का दिन है. हमारे आदिवासी समाज के लोग प्राचीन समय से ही संस्कृति एवं प्रकृति के रक्षक रहे हैं.

सीएम के मुताबित उनकी सरकार आदिवासियों के पूर्ण विकास को लेकर समर्पित भाव से काम कर रही है. उन्होंने लिखा है-हमारी सरकार आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके उत्थान के लिए संकल्पित भाव से काम कर रही है. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार लाकर इस समुदाय की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.आदिवासियों को ये मिलेगी आज बड़ी सौगातें :राज्य सरकार आज का दिन विश्व आदिवासी दिवस पर मनाएगी. इस मौके पर करीब 90 करोड़ रुपए के नए कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा. गहलोत सरकार ने इस मौके पर सम्पूर्ण राज्य में अवकाश घोषित किया है. कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मनाया जाएगाइनका होगा लोकार्पण:कार्यक्रम में बांसवाड़ा में राजकीय महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, कुशलगढ़, घाटोल के नवीन भवन, डूंगरपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गलियाकोट एवं आसपुर के भवन, जयपुर के जनजाति कन्या छात्रावास, महारानी कॉलेज परिसर, जयपुर, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, टेनिस कोर्ट एवं खेल स्टेडियम, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ स्थित बहुउद्देशीय इण्डोर खेल स्टेडियम आदि कार्यो का लोकार्पण भी राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा.166 करोड़ रुपए के कार्यों का उद्घाटन:इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत 89.28 करोड़ रुपए लागत के 185 कार्यो का शिलान्यास और 166.90 करोड़ रूपए लागत के 43 कार्यो का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बांसवाड़ा जिले में जनजाति बालक छात्रावास, जहॉपुरा, आनन्दपुरी एवं बांसवाड़ा मुख्यालय पर भवन निर्माण, डूंगरपुर में जनजाति बालक छात्रावास, मालचौकी, नोकना एवं चित्रकूट का निर्माण कार्य, हरिदेव जोशी केनाल के प्रथम चरण का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में 34 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओं, 4 सड़क निर्माण, 109 मॉ-बाडी केन्द्र, 20 आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण आदि कार्यों के भी शिलान्यास किए जायेंगे.मॉ-बाडी केन्द्रों की शुरूआत:मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट के दौरान की नवीन मॉ-बाडी केन्द्रों की घोषणा की थी। इसके तहत 50 मॉ-बाडी केन्द्र भी विश्व आदिवासी दिवस से प्रारम्भ किए जाएंगे. दावा है कि इन केन्द्रों के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रो में रहने वाले जनजाति छात्र-छात्रओें को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. कहा ये भी जा रहा है कि इन केन्द्रों पर निःशुल्क भोजन, पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म आदि का भी लाभ प्राप्त हो मिलेगा. इसके अतिरिक्त जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना, हॉकी अकादमी, उदयपुर तथा जनजाति छात्र-छात्राओं हेतु नई मूल्यांकन व्यवस्था का शुभारम्भ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details