राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने 2 वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी - Police Constable Recruitment for 8438 Posts

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. वर्तमान में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.

Chief Minister Ashok Gehlot,  Police Constable Recruitment for 8438 Posts
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jun 4, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

पढ़ें- कैसे आया पानी की डिग्गी में दवाइयों का पैकेट, Social Media पर Viral हो रहा Video

प्रस्ताव के अनुसार राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कांस्टेबल के 4000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. इसके अतिरिक्त चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन कर इन पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है. गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को राजस्थान पुलिस में नौकरी के अवसर मिल सकेंगे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस कांस्टेबल के नियोजित होने पर पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था के प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण के कार्य और अधिक प्रभावी रूप से कर पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details