राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बापू की पुण्यतिथि पर गहलोत ने घेरा, 'केंद्र सरकार को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का लेना चाहिए संकल्प' - rajasthan news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद दिवस पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार को महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की नसीहत दी है.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज,  jaipur news, CM Ashok Gehlot
गहलोत ने दी केंद्र सरकार को नसीहत

By

Published : Jan 30, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 2:56 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद दिवस के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. सीएम गहलोत ने कहा, कि आज के दिन केंद्र सरकार को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने केंद्र की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया.

गहलोत ने दी केंद्र सरकार को नसीहत

मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10:30 बजे सचिवालय पहुंचे और कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के आला मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स के साथ बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, कि महात्मा गांधी ने कहा था, कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. उसी से प्रेरित होकर देश को आगे बढ़ना चाहिए. पूरा देश आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र के साथ चले, यही भावना होनी चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कि देश में आज धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं. आपस में तनाव और लड़ाई नहीं होनी चाहिए, लेकिन आज तनाव का माहौल है.

यह भी पढ़ें. बापू की पुण्यतिथि : CM अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि, वसुंधरा राजे ने भी किया याद

ऐसे में आज के दिन हमारा यह संकल्प होना चाहिए, कि सत्य और अहिंसा के दिखाए रास्ते पर हम चलें. इस समय चारों ओर धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं, इसे लेकर केंद्र सरकार को चिंतन-मनन की जरूरत है. आम जनता क्या चाहती है, उस मूड को भांपते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के बाद वे बापू की प्रतिमा के सामने लगाए पांडाल में बैठे. इस मौके पर राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं और टीचर्स ने बापू के प्रिय भजनों का गायन किया. 2 मिनट का मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

यह भी पढ़ें. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा कृतज्ञ राष्ट्र, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिवालय में अलग-अलग कर्मचारी संघों के पदाधिकारी और अलग-अलग वर्गों से मिले. इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया.

इस मौके पर मंत्री सुभाष गर्ग, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, रघु शर्मा, अशोक चांदना, भजनलाल जाटव, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 30, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details