जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद दिवस के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. सीएम गहलोत ने कहा, कि आज के दिन केंद्र सरकार को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने केंद्र की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10:30 बजे सचिवालय पहुंचे और कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के आला मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स के साथ बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, कि महात्मा गांधी ने कहा था, कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. उसी से प्रेरित होकर देश को आगे बढ़ना चाहिए. पूरा देश आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र के साथ चले, यही भावना होनी चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कि देश में आज धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं. आपस में तनाव और लड़ाई नहीं होनी चाहिए, लेकिन आज तनाव का माहौल है.
यह भी पढ़ें. बापू की पुण्यतिथि : CM अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि, वसुंधरा राजे ने भी किया याद
ऐसे में आज के दिन हमारा यह संकल्प होना चाहिए, कि सत्य और अहिंसा के दिखाए रास्ते पर हम चलें. इस समय चारों ओर धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं, इसे लेकर केंद्र सरकार को चिंतन-मनन की जरूरत है. आम जनता क्या चाहती है, उस मूड को भांपते हुए आगे बढ़ना चाहिए.